: कोरोना वायरस को लेकर पुलिस प्रशासन सड़क पर उतर आया है। मेडिकल स्टोर संचालकों को आवश्यक वस्तु की रीगंजकालाबाजारी न करने की हिदायत दी है। जरूरी सामान न होने पर दुकान बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को छोड़कर रोज चलने वाली ओपीडी को बंद कर दिया गया है।
शनिवार को उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार व डिप्टी एसपी अर्पित कपूर के साथ कोतवाली प्रभारी परशुराम ओझा पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल गेट के सामने संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों को मास्क व सैनिटाइजर को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। कालाबाजारी करते मिलने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दिया है। उन्होंने संचालकों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर दुकान को बंद रखने के लिए कहा है।