फतेहपुर, । कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश और लॉक डाउन के बावजूद बुधवार को जिले के बिंदकी में मदरसा में कक्षा चलती मिली। मदरसा पहुंची पुलिस को बच्चे एक कमरे पास पास बैठे मिले, पुलिस ने बच्चों को घर भेजकर तीन लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बिंदकी नगर के मोहल्ला जहानपुर में मदरसा संचालित होता है, यहां पर बच्चों को तालीम देने के लिए प्रतिदिन कक्षाएं संचालित होती हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में बंदी घोषत कर रखी है। वहीं बीते दो दिनों से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है। पुलिस को उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं।