थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की बडी कार्यवाही, 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर
की गयी वैधानिक कार्यवाही।
वर्तमान में फैली माहमारी को दृष्टिगत रखते हुये समस्त भारत में 21 दिवस का जनता कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसके अनुपालन में डा0 एस चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुरद्वारा जनपद के समस्त अधि0/कर्म0गण को उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 25.03.2020 को थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस लाक डाउन से सम्बन्धित निर्देशो के अनुपालन में थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी कि जब पुत्तुलाल चौराहे पर पहुँचे कि समय 11.10 बजे कुछ व्यक्ति अनावश्यक रुप से घूमते हुये दिखाई दिये जिन्हे रोककर बेबजह घूमने का कारण पूँछा गया तो वो इधर उधर की बातें बनाने लगे । जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वरा तत्काल कार्यवाही करते हुये निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रामचन्द्र मिशन पर मु0अ0सं0 90/2020 धारा 188 आईपीसी पंजीकृत किया गया व उनके वाहन संख्या यू0पी0 14 ई0टी0 7846 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1.रईस खान पुत्र रफीक खान निवासी T-HUTS NO-E-11-A/158,शास्त्री पार्क सीलमपुर दिल्ली, न्यू उष्मानपुर पूर्वोत्तर,दिल्ली,भारत (110053)
2.हसीब पुत्र मो0 साहिद निवासी मो0 महमद थाना शाहबाद जनपद हरदोई।
- फिरोज पुत्र इशहाक निवासी खैरपुर थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर।
4.असलम पुत्र असफाक हुसैन निवासी T-HUTS NO-E-11-A/158,शास्त्री पार्क सीलमपुर दिल्ली, न्यू उष्मानपुर पूर्वोत्तर,दिल्ली,भारत (110053)
चालानी वाहन का विरण:-
- वाहन सेवर लैट एनज्वाय नम्बर यू0पी0 14 ई0टी0 7846
आप सभी जनपदवासियों से अपेक्षा की जा रही है कि आप सब जनता कर्फ्यू के पालन में अपने घरों में रहकर शासन द्वारा दिये गये समस्त निर्देशों का पालन कर अफवाहों में न आकर/ न ही फैलाकर कोरोना वायरस से इस लडाई मेंएक जिम्मेदार भारतीय होने के साथ देशभक्ति का परिचय देकर, योगदान देगे।