कोरोना वायरस से अपने ट्रैक से जुड़े कर्मचारियों को बचाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन ने अपने यहां के चार रूटों के सभी 39 रेलवे स्टेशनों को 14 अप्रैल तक पूरी तरह बंद कर दिया है। इन रूट पर किसी तरह का भी ऑपरेशन नहीं होगा।
रेलवे ने लॉक आउट के कारण 14 अप्रैल तक देश भर में सभी यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ऐसे में अभी लोगो को उनकी जरुरत का सामान, राशन, खाने का तेल, ईंधन, पावर प्लांट के लिए कोयला पहुँचाने के लिए मालगाड़ी चला रहा है। वही अचानक लॉक डाउन के कारण बाहर गई ट्रेनों के खाली रैक व् कर्मचारियों को वापस लखनऊ रेल मंडल लाया जा रहा है। मालगाड़ी के सञ्चालन के लिए ट्रैकमैन, गैंगमैन, सिग्नल, ऑपरेटिंग के कर्मचारी तैनात हैं। पुर्वोत्तर रेलवे ने उन चार रेलखण्ड जिन पर अभी किसी मालगाड़ी का सञ्चालन नहीं हो रहा है। उनको पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डॉक्टर हरीश रैरतोलिया ने चार रेलखंडों को बंद कर कर्मचारियों को वहा से हटाकर घर पर ही उनको रहने की सलाह दी है। वही गंगाधाम से चिलवरिया रुट रात 10 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। इस सेक्शन पर पांच स्टेशन हैं।