भले ही जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू पास जारी कर जरूरत का सामान घरों तक पहुंचने की राहत दी गई हो। लेकिन जमीनी स्तर पर यह सब खोखला साबित हो रहा है। पास जारी कर दिए गए हैं, लेकिन पुलिस इन पास को कई जगह मानने से इंकार कर रही है। इसके चलते जहां रिटेलर परेशान हैं, वहीं होलसेलर भी असमंजस में हैं कि अगर मिलों से मेटेेरियल आएगा ही नहीं तो सप्लाई कैसे की जाएगी।
बाजार में इस समय आटे की काफी किल्लत है। वही दालों को लेकर भी दो-चार होना पड़ रहा है। भले ही रिटेलर हर किसी के ऑर्डर को पूरा करने को जरूरत और उपलब्धता को देखकर सामान दे रहे है। लेकिन अगर सप्लाई चेन टूटी रही है तो समस्या सबको झेलनी पड़ेगा। होलसेलर की मानें तो उनके पास 15 दिन का स्टॉक रहता है।