लॉकडाउन के दौरान थाना इलाके में कोई भूखा न सोए, इसकी व्यवस्था थानेदारों ने अपने जिम्मे ले ली है। कई थानेदार बीते कुछ दिनों से लगातार अपने-अपने इलाके के गरीब बस्तियों में जाकर खिचड़ी से लेकर सूखा राशन बांट रहे हैं। चास, माराफारी, सेक्टर चार, सिटी थाना समेत शहर के कई थानेदार ऐसा कर रहे हैं। लॉकडाउन के निर्देशों का पालन कराने के लिए सड़क पर खड़े पुलिस अफसर भी आसपास दिखनेवाले गरीबों को बिस्कुट, पानी व फल बांटते नजर आ रहे हैं। थानेदारों को एनजीओ से लेकर कई समाजसेवी इस काम में सहयोग कर रहे हैं। -------------------- जिले व राज्य की सीमा पर लॉक डाउन का सख्ती से हो पालन
लॉकडाउन के दौरान थाना इलाके में कोई भूखा न सोए इसकी व्यवस्था थानेदारों ने अपने जिम्मे ले ली है। कई थानेदार बीते कुछ दिनों से लगातार अपने-अपने इलाके के गरीब बस्तियों में जाकर खिचड़ी
By -
March 31, 20201 minute read