मदनपुर थाना के पतेया गांव में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एवं बाहरी व्यक्तियों को गांव में प्रवेश नहीं करने को लेकर ग्रामीणों ने गांव के मुख्य सड़क पर बैरिकेडिग कर दी है। ग्रामीणों ने बैरिकेडिग कर बाहर से आने वालों लोगों के गांव में प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।
ग्रामीण सुनील मालाकार, मोकारा कुमार, राजा ठाकुर, आयुष कुमार, अभिमन्यू कुमार, सोनू कुमार, प्रिस सिंह, मुन्ना सिंह, रिटू सिंह द्वारा एक टीम गठित की गई है। टीम में शामिल ग्रामीण बाहर से आने वालों लोगों को बैरिकेडिग के सामने ही पूछताछ करते हैं उसके बाद ही जरूरी समझे जाने पर गांव में जाने की अनुमति देते हैं।