: लॉकडाउन के पहले दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा। मेडिकल स्टोर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं। इसके अलावा पुलिस की नजर घुमक्कड़ों पर भी रही। गलियों से निकलने वाले ऐसे लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी। कुछ गलियों में पुलिस पहुंची तो लोग भाग लिए। यही नहीं, वाहनों के खूब चालान भी हुए। बेवजह निकलने वालों को पोस्टर पकड़ाकर फोटो भी खिचवाई गई। अधिकारियों ने लोगों को नसीहत दी कि वे घरों में ही रहें।
पुलिस टीमें रहीं सतर्क
पुराने सीतापुर इलाके में पक्का पुल के कोट चौराहा पर कोहना चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्र और उनकी पुलिस टीम सक्रिय रही। बेवजह घूमने वाले टीम के निशाने पर रहे। पुलिस ने दोपहिया और चौपहिया वाहनों से निकलने वालों से पूछताछ की। कई के तर्क उचित न मिलने पर कार्रवाई भी हुई। उन्हें मैं समाज और अपने घर परिवार का दुश्मन हूं.. वाला पंपलेट पकड़वाकर फोटो खिचवाई गई।