बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित कोईरीडीह गांव में स्थित मध्य विद्यालय कोईरीडीह को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। बीडीओ डॉ. ओम राजपूत ने बताया कि डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर नवीनगर में बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए आइसोलेशन सेंटर का निर्माण कराया गया है। रविवार को कोईरीडीह में बने आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल एवं एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि नवीनगर प्रखंड में जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा एवं सेंटर में रहे चिकित्सीय सुविधा के द्वारा उनकी जांच कराई जाएगी। जांच के क्रम में जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकलते हैं उन्हें इलाज के लिए भेजा जाएगा एवं जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं निकलते हैं। उन्हें 14 दिन तक आइसोलेट कर वापस घर भेजा जाएगा। जहां उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था जाएगी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी, सीओ राकेश कुमार समेत प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। इधर सिमरी धमनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन पासवान के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अपने पंचायत के सिमरी धमनी मध्य विद्यालय में आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है। मुख्य प्रतिनिधि ललन पासवान मुखिया कि पूरे पंचायत में बाहर से आने वाले गांव वासियों को 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा एवं उनकी चिकित्सीय जांच कराई जाएगी।