आगरा लॉकडाउन में दिल्ली, हरियाणा से लोगों की भीड़ निकली, सड़कों पर सैकडों की संख्या में लोग दिखाई देने लगे। बस में लोगों को एक-दूसरे से सट कर बैठना पड़ा। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अभी भी रोकथाम संभव है।
कोरोना संक्रमित मरीज की छींक और थूक की सूक्ष्म बूंदों से संक्रमण फैलता है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दिए। इन्हें अब रोक दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार इन लोगों को एक मीटर से अधिक दूरी पर रहने और हाथ को साबुन से धोने के लिए कहा जाए, सेनेटाइजर उपलब्ध है तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें 14 दिन तक अलग रखा जाए, सर्दी-जुकाम और खांसी के लक्षण मिलने पर तुरंत जांच कराई जाए।