भारत में कोरोना वायरस की धुरी महाराष्ट्र बना हुआ है, लेकिन दिल्ली एनसीआर भी कोरोना वायरस के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। इन्हीं हालतों को देखते हुए देश से लॉक डाउन खत्म होने के बाद देश की राजधानी अरुण जेटली स्टेडियम को सैनिटाइज करने की जरूरत है। फिलहाल 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन है और तब खेल की गतिविधियां भी बंद हैं।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट गतिविधियां शुरू होने से पहले अरुण जेटली स्टेडियम को सैनिटाइज करना चाहिए। यहां पर मैच होंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे ऐसे में स्टेडियम के खुलने के बाद से सैनिटाइज करना चाहिए। अभी हमें आइपीएल के रद होने की कोई जानकारी नहीं मिली है तो हम मानकर चल रहे हैं कि लीग का यह सत्र आयोजित हो सकता है।