: कालाबाजारी करने वालों से पुलिस सख्ती के साथ निपट रही है। शुक्रवार को खेड़ी पुल थाना ने कालाबाजारी कर रहे तीन फल दुकानदारों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवा दी। साथ ही शपथ दिलवाई कि अब वे कालाबाजारी नहीं करेंगे।
खेड़ी पुल थाना प्रभारी योगवेंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बुढ़ैना रोड पर तीन दुकानदार बाजार से अधिक कीमत पर फल बेच रहे हैं। उनकी टीम वहां सादी वर्दी में पहुंची। पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों से फलों का रेट पूछा तो उन्होंने ज्यादा रेट बताए। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। तीनों दुकानदारों से वहीं उठक-बैठक कराई गई। उन्होंने पुलिस के सामने वादा किया कि उचित कीमत पर ही फल बेचेंगे।