आदिशक्ति की नौ दिन आराधना अब पूर्णता की ओर है। नौ दिन का जप, तप विधान के साथ पूरा होने के बाद अब अवसर आया है कन्या पूजन का। चैत्र नवरात्र 2020 में बुधवार को अष्टमी है और गुरुवार को नवमी। देवी आराधना करने वाले साधक अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन करेंगे।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सभी अपने घरों में ही कैद हैं। सामाजिक दूरी बनाकर रह रहे हैं लेकिन अब कन्या पूजन के लिए बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। धर्म वैज्ञानिक पंडित वैभव जोशी के अनुसार लॉकडाउन में न कोई मंदिर खुला है और न ही कोई किसी के घर ही जा रहा है। संक्रमण के इस काल में बेहतर तो ये ही है कि सांकेतिक कन्या पूजन कर नवरात्र आराधना का परायण कर दिया जाए