कर्फ्यू के दौरान तमाम सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद चार कैदी से शुक्रवार आधी रात भाग निकले। लगभग रात के डेढ़ बजे यह कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हुए हैं। पुलिस इन फरार हुए कैदियों का पता लगाने में जुट गई है।
इन कैदियों में मंडी गोबिंदगढ़ रहने वाला अमन कुमार, खन्ना का रहने वाला रवि कुमार, सुल्तानपुर यूपी का रहने वाला सूरज कुमार व संगरूर का रहने वाल अर्शदीप शामिल है। एडीसीपी अरजिंदर सिंह व थाना पांच की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल की जा रही है। जेल के अंदर कैदियों की गिनती करवाई जा रही है। जिस तरफ की दीवार से कैदी फरार हुए हैं, उस तरफ रिहायशी इलाका है। पुलिस की टीमें रिहायशाी इलाके में छानबीन कर रही हैं।