देशभर में19 के नए मामले सामने आ रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसके बाद आज देश का लगभग हर शहर और गांव सूना है और लोग अपने घरों में कैद है। अगले 21 दिनों तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा और ऐसे में लोगों की रोज मर्रा की जरूरतों से जुड़ी चीजें मिलती रहेंगी। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने के लिए कहा है। जहां एक तरफ सरकार लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है वहीं दूसरी तरफ दुकानधारों ने भी इसके तरीके निकाल लिए हैं।
ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोगों के बीच जरूरी दूरी बनाए रखने के लिए दुकानदारों ने खास तरीके ढूंढ लिए हैं। गुजरात में जहा एक किराना दुकान के मालिक ने दुकान के बार खाके बनाकर उनमें नंबर डाल दिए हैं। दुकान में आने वाले ग्राहकों को इन चौकोर खांकों में खड़े रहकर आगे बढ़ना होता है। इससे लोगों के बीच तय दूरी बनी रहती है और संक्रमण फैलने की आशंका भी कम हो जाती है।