कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन में दूसरे शहरों से आ रहे परदेसियों को प्रशासन अब तहसीलों व जिले के बॉर्डर पर रोकने लगा है। सोमवार से जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेशानुसार बांसी बस्ती जनपद सीमा पर इन्हें क्वारंटाइन (संगरोध) कर रहा है। डिड़ई स्थित डा. दशरथ चौधरी फार्मेसी कालेज को इसके लिए अधिग्रहित किया गया है। इसमें तहसील क्षेत्र व नगर के जो लोग मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता आदि शहरों से आ रहे हैं उन्हें रखा जा रहा है। वह यहां 14 दिनों तक प्रवास के उपरान्त ही अपने घर मेडिकल चेकप के बाद जाएंगे। असनहरा मंदिर पर पुलिस व स्वास्थ्य कर्मचारियों का चेक पोस्ट भी लगाया गया है। तहसील के 160 लोगों को इसमें रखा जा चुका है। शेष दूसरे तहसील के लोग हैं। अभी तक स्क्रीनिग के अलावा कोई जांच नहीं हुई है। एसडीएम शिवमूर्ति सिंह, इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रविकांत मणि, भानु प्रताप सिंह आदि अधिकारी लगाए गए हैं।