19 देशों से हमीरपुर जिला लौटे अब तक 45 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने उनके ही घरों में निगरानी पर रखा है। वीरवार को सिंगापुर से लौटे सुजानपुर क्षेत्र से बाप-बेटे को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निगरानी में रखा है। आयुर्वेद विभाग के अस्पताल में मंडी जिला से आए एक युवक को भी निगरानी में रखा गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।
इन 45 लोगों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से कर रही है। दिन में दो बार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर इनकी जानकारी हर दिन स्वास्थ्य विभाग शिमला व सरकार को दे रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने बताया कि विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सतर्क है। विदेशों से जिले में आने वाले लोगों को उसी समय निगरानी पर लिया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह का जोखिम न उठाना पड़े।