कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग पहले ही मोर्चे पर फेल हो गया है। पटना से जिला को 10 कोरोना सैंपल किट मिला था। रविवार को सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद दो किट में उसके शव का सैंपल लिया गया। इसके बाद बचे आठ किट में विदेश से हाल में लौटे लोगों का सैंपल लिया गया। सभी 10 सैंपल जांच के लिए पटना भेज दिया गया है। बुधवार तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है।
किट खत्म होते ही सदर अस्पताल ने कोरोना संदिग्ध की जांच से हाथ खड़ा कर दिया है। प्राथमिक और रेफरल अस्पताल से मरीज सदर अस्पताल भेजा जा रहा है, लेकिन यहां भी जांच का कोई इंतजाम नहीं होने से मरीज को भागलपुर रेफर किया जा रहा है। सोमवार को बाबूटोला एकसिघा का एक युवक सांस घुटने की शिकायत पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा। किट के अभाव में उसे जांच कराने भागलपुर रेफर कर दिया गया। युवक की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए पांच स्वजन को सदर अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार महतो ने बताया कि मुख्यालय से जांच किट की मांग की गई है। जल्द ही जिला को सौ सैंलप संग्रह किट उपलब्ध हो जाएगा।