संवाद सहयोगी, बोकारो: लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कई लोगों ने पहल की है। समाजेसवी अपने स्तर से बढ़-चढ़कर राशन आदि मुहैया करा रहे हैं, लेकिन इसमें लॉकडाउन व शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन साफ नजर आ रहा है।
सोमवार को नव प्राथमिक उर्दू विद्यालय सुल्तान नगर चास में स्कूल के अध्यक्ष सह चास नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहन खान ने 175 स्कूली बच्चों के बीच चावल, दाल व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कहा कि संकट की इस घड़ी में चावल, दाल, आलू, खाद्य सामग्री का पैकेट बनाकर स्कूली बच्चों में बांटा गया है।