केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर के किसानों को बड़ी राहत दी है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उन्हें बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। अब अल्पकालिक फसली ऋणों और खरीफ सीजन के लिए 1 मार्च से 31 मई तक की अवधि के लिए किसानों के ऋण भुगतान की समय सीमा 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है। ऐसे मेंं किसान बिना किसी फाइन के सिर्फ चार फीसद की दर से ही अपना कर्ज चुकता कर सकेंगे।