कोरोना वायरस की महामारी के बीच लाॅकडाउन से प्रभावित वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जाति, पंथ, बिरादरी और धर्म से उपर उठकर काम कर रहा है। आरएसएस का राहत सामग्री वितरण का काम समूचे जम्मू संभाग के अन्य इलाकों की तर्ज पर शहर में भी जारी है।
संघ के स्वयंसेवकों ने नगर कार्यवाह अजय भारती और मुस्लिम समाज के प्रमुख नागरिक सुहेल काजमी की मौजूदगी में शहर के रेजीडेंसी रोड और तहसील रोड स्थित मोहल्लों में रहने वाले मुस्लिम समाज के सैकडों लोगों में राहत सामग्री वितरित की। यह प्रक्रिया मुस्लिम समाज के अन्य वरिष्ठ नागरिकों और संघ के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बीच संपन्न हुई। राहत साम्रगी हासिल करने वालों में शिया समाज के भी कई लोग शामिल हैं।