गैर प्रांतों से शुक्रवार की देर रात से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। कुछ लोग पैदल पहुंच रहे हैं तो कुछ लोग वाहनों से घर पर पहुंच रहे हैं। जिन मोहल्लों में भी बाहर से मजदूर पहुंच रहे हैं, उस मोहल्ले के वासियों द्वारा इसकी सूचना प्रशासनिक पदाधिकारी एवं मीडिया कर्मियों को भी दी जा रही है। शनिवार की सुबह शहर के एक इलाके में टाटा मैजिक वाहन से बाहर से 19 मजदूर पहुंचे।
सूचना मिलते ही बीडीओ जफर इमाम ने दाउदनगर थाना की पुलिस के साथ पहुंचकर इन लोगों का जांच अनुमंडल अस्पताल ले जाकर कराया। सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और सभी ठीक-ठाक हैं। इन सभी को अपने घर में ही आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई है। अनुमंडल अस्पताल से जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने स्वयं जाकर की भी जांच कराया है। शनिवार की दोपहर तक 35 लोगों द्वारा अनुमंडल अस्पताल में जांच की गई थी। उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रखंड में बाहर से आए करीब चार सौ लोगों की जांच अबतक की जा चुकी है, जिनमें से 100 लोगों की जांच अनुमंडल अस्पताल में किया गया है, जबकि करीब 300 लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घरों पर जाकर किया है।