के कहर से लागू देशव्यापी Lockdown से पहले ही हरियाणा से राज्यसभा की तीन सीटों प्रत्याशी सर्वसम्मति से कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा, भाजपा-जजपा के रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत गौतम निर्वाचित हुए। लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की आवाज उठी तो दीपेंद्र हुड्डा ने एक ही झटके में दो करोड़ देने की घोषणा कर दी। इसमें भाजपा मुख्यालय में बैठने वाले दुष्यंत गौतम भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी सोमवार को एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा कर दी। घोषणा इसलिए कि दोनों ही नवनिर्वाचित सांसदों ने अभी शपथ नहीं ली है मगर यह तय है कि दोनों को अन्य सांसदों की तरह वार्षिक निधि मिलेगी। अभी बेशक दोनों का खजाना खाली है मगर जब भरेगा तो दे देंगे। इतने उधारी से ही काम चलाना होगा। तीसरे रामचंद्र जांगड़ा अभी तक दुष्यंत गौतम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।