कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजीव रंजन एवं दुकानदार अजित कुमार उर्फ बिच्छा, संजय कुमार, भोली किराना दुकान, सुरेंद्र जैन एवं पदम जैन की ने शहर के बाबूगंज, बस स्टैंड, संगत सहित विभिन्न मोहल्लों के कई घरों में आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। शहर के कई मोहल्लों में दिनभर मजदूरी कर 2 जून की रोटी जुटाने वाले लोगों को लॉक डाउन के कारण काफी परेशानी हो रही है। इस परेशानी को देखते हुए प्रशासन एवं स्थानीय लोगों से मिलकर यह अभियान चलाया जिसमें साबुन, दाल, आलू, टमाटर, बिस्किट सहित रोजमर्रा के काम आने वाले सामग्री का वितरण किया गया है। लॉकडाउन का आज पांचवा दिन है। लगातार पांच दिन से यह लोग न तो घर से निकले और न हीं कोई काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में इनकी सहायता करना स्थानीय लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का सराहनीय कदम बताया जाता है। सीओ एवं थानाध्यक्ष ने सामग्री वितरण के साथ किसी को भी बगैर जरूरत घर से नहीं निकलने की हिदायत करते रहे। कहा कि लॉकडाउन का पालन कर आप खुद सुरक्षित रहें तथा अपने लोगों को सुरक्षित रखें।