सीतापुर : रेल विभाग निरस्त रिजर्वेशन टिकट का पूरा पैसा वापस करेगा। बिना किसी कटौती के मुसाफिरों को उनके टिकट की धनराशि वापस की जाएगी। जिन यात्रियों ने ऑनलॉइन बुकिग कराई थी, उनके टिकट की धनराशि सीधे खातों में भेज दी जाएगी। कैश भुगतान वाले मुसाफिरों को काउंटर से पैसा दिया जाएगा। फिलहाल 31 मार्च तक काउंटर से भुगतान भी संभव नहीं है।
रिजर्वेशन कराने वाले मुसाफिरों को 25 अप्रैल तक टिकट का पैसा वापस कर दिया जाएगा। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 22 से 31 मार्च तक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। इन ट्रेनों को स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है। संचालन बंद होने से सैकड़ों मुसाफिरों के रिजर्वेशन टिकट निरस्त हो गए। विभाग मुसाफिरों के टिकट की धनराशि वापसी में जुट गया है। स्टेशन अधीक्षक एके शुक्ला का कहना है कि, ऑनलॉइन टिकट बुक करने वाले पैसेंजर को टिकट की धनराशि खाते में भेजी जाएगी। काउंटर से कैश भुगतान फिलहाल नहीं हो पा रहा है।