प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना आपदा से निपटने के लिए जारी किए गए गरीब कल्याणपैकेज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुनिया का यूनिक मॉडल कहा है। साथ ही भरोसा जताया है कि कोरोना परास्त होगा और भारत विजयी होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश का एक्शन प्लान प्रभावी है। सरकार इस संक्रमण पर नियंत्रण और वर्तमान परिस्थिति में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदेश में सफलता के साथ लॉकडाउन लागू है।