लखनऊ,। लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उन श्रमिकों के लिए भी फिक्रमंद है, जिन्हें काम बंद होने के बाद दो-जून की रोटी नहीं मिल पा रही। इसके लिए कम्युनिटी किचन की व्यवस्था जल्द शुरू होने जा रही है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कम्युनिटी किचन की व्यवस्था जल्द शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न होटल, फास्ट फूड मेकर्स, मिड-डे मील संस्थाओं, धर्मार्थ संस्थाओं, मठ, मंदिर, गुरुद्वारे व ऐसे अन्य स्थानों पर जहां भी बड़ी मात्रा में सुरक्षित फूड तैयार हो सकता है, वहां फूड पैकेट तैयार कर मजदूरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।