।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य देशों को कोरोना वायरस की महामारी से किस प्रकार निपटना चाहिए, इस मुद्दे पर दो प्रस्ताव पेश किए गए हैं। वैश्विक संस्था की इन दिनों बैठकें नहीं हो रही हैं और इसके कारण मतदान के नियमों में बदलाव किया गया है। इसके अनुसार अगर किसी एक सदस्य ने भी प्रस्ताव का विरोध किया तो वह गिर जाएगा।
135 से अधिक देशों के अनुमोदन के साथ संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा में पेश प्रस्ताव में इस महामारी को रोकने, इसके प्रभाव को कम करने और इसे हराने के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील की गई है। अन्य प्रयासों में सूचना का आदान-प्रदान, वैज्ञानिक ज्ञान और सर्वोत्तम अभ्यास तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा सुझाए गए संबद्ध दिशानिर्देश भी शामिल किए गए हैं।