। बिहार में कोरोना का कहर इन दो दिनों में बढ़ गया है। दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस 39 से बढ़कर 60 पर पहुंच गया है। बिहार का सिवान चाइना का वुहान बन गया है। सिवान को सील कर दिया गया है। साथ ही बेगूसराय व नवादा को भी सील कर दिया गया है। हालांकि, 17 मरीज ठीक भी हो गए। इसके बाद भी सरकार पूरी तरह कोरोना को लेकर अलर्ट है। शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन का पालन करें। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्हाेंने यह भी कहा कि लोग भ्रमित नहीं हों। साथ ही सरकार ने आज मुखिया पर बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने साफ कहा कि गांवों में लॉकडाउन का उल्लंघन होगा तो इसकी जिम्मेवारी मुखिया की होगी। वहीं बिहार में लगे लॉकडाउन का शुक्रवार को 19वां दिन है। यह खत्म होगा या नहीं अथवा इसमें कुछ ढील दी जाएगी, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। कोरोना राउंडअप में पढें एक साथ दिनभर की खबरें।