सीतापुर : दोपहर के बारह बजे थे। लालबाग चौराहे पर अचानक से हलचल नजर आने लगी। पुलिसकर्मियों ने एकाएक जिला अस्पताल से आने वाले रास्ते को जाम कर दिया। वजह थी चार स्कूटी पर सवार होकर चौराहे पर पहुंचे आठ युवक। स्कूटी सवारों को घेर कर पूछताछ की जाने लगी। सभी युवकों को लाइन में खड़ा कर दिया गया। युवकों ने बताया कि, वे लोग खैराबाद कस्बा स्थित जेएलएमडीजे कॉलेज के क्वारंटाइन केंद्र जा रहे हैं। जहां उनकी जांच होनी है। इस बारे में कोतवाली पुलिस को पहले ही बताया जा चुका है। क्वारंटाइन केंद्र जाने की बात सुनकर, चौराहे पर मौजूद पुलिस और मुस्तैद हो गई। कोतवाली प्रभारी से बात करने के बाद युवकों को खैराबाद के लिए रवाना किया गया। दूरी बनाकर चलने की नसीहत दी गई।