: गांव कक्केपुर के गांववासियों ने कोरोना की रोकथाम के लिए बाहर के लोगों का गांव में 15 अप्रैल तक आने-जाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई है। इस अवसर पर राम सरपंच, लखविदर सिंह पंच,नैब सिंह, नाथ सिंह चौकीदार, टहल सिंह किसान नेता, मु़ख्त्यार सिंह किसान नेता,करनवीर सिंह, रुपिदर सिंह आदि मौजूद रहे।
Posted By: Jagran