। कोरोना वायरस के कहर की चपेट में आए पाकिस्तान ने मलेरिया के इलाज में काम आने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है। ये फैसला अमेरिका में इस दवा के कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल के बाद आए सकारात्मक नतीजे आने के बाद किया गया है। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसको तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। देश में कोविड-19 पर राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसी) जब तक सही समझेगी ये प्रतिबंध जारी रहेगा।
हालांकि इस दवा के कोरोना मरीजों पर कारगरतौर पर इस्तेमाल को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। न ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इस दवा को लेकर कोई निर्देश दिया गया है। मुमकिन है कि पाकिस्तान अमेरिका से आने वाली खबरों और कुछ मरीजों के दावों को सही मानते हुए इस तरह का कदम उठाया है। यहां पर एक बड़ा सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या इस दवा के निर्यात पर रोक लगाने के बाद पाकिस्तान इसका प्रयोग कोविड 19 के मरीजों पर करेगा। इसका जवाब फिलहाल पाकिस्तान की सरकार नहीं दे रही है। लेकिन उनके उठाए कदमों से इसकी संभावना जरूर जताई जा रही है।