मथुरा आर्थिक मदर के रूप में जनधन खातों में भेजे गए पांच-पांच सौ रुपये निकालने के लिए महिला पुरुष लंबी लाइन लगा रहे हैं। सुबह नौ बजे से ही बैंकों के बाहर लाइन लग जाती है। रुपये निकालने वालों को दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। बावजूद इसके तमाम लोगों को बिना रुपये लिए ही लौटना पड़ रहा है।
गुरुवार को राया की भारतीय स्टेट बैंक पर सुबह नौ बजे ही महिला- पुरुषों की लंबी लाइन लगी हुई थी। क्योंकि यहां तैनात बैंक के गार्डों ने मानकों का पालन कराते हुए एक-एक मीटर की दूरी पर खड़ा किया, जिसकी वजह से लाइन बैंक से लेकर सड़क तक काफी लंबी लग गई। आलम यह था कि उपभोक्ताओं का नंबर दो से तीन घंटे में आ रहा था। तभी राया की सुनिधि पत्नी फतेसिंह जब अपना विड्रॉल बैंक कर्मचारी को दिया तो मालूम चला कि उसके खाते में कोई रुपया नहीं आया है। उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। महिलाएं मालूम किए बिना ही लाइन में खड़ी हो रही है। कई महिलाएं तो एक बार रुपये निकालने के बाद दूसरी बार भी लाइन में लगकर बैंक पहुंच रही है। कर्मचारी उन्हें बता रहे हैं कि रुपया एक ही बार आना था। महिलाओं में भ्रम है कि हर रोज पांच-पांच सौ रुपये मिलेंगे।