आदिम जनजाति बिरहोर समाज आम जनमानस से कटा हुआ रहता है। देश दुनिया की गतिविधि से यह समाज अ
नभिज्ञ भी रहता है। ऐसे में बिरहोर समाज को कोरोना के खतरे से अवगत कराया गया। इटखोरी के जिला परिषद सदस्य दिलीप कुमार साव तथा स्थानीय अंचल अधिकारी बैद्यनाथ कामती ने इटखोरी के बिरहोर टोला तथा पितीज गांव में रह रहे बिरहोरों को कोरोना के खतरे की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कोरोना के खतरे से बचाव के लिए बिरहोरों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई। इस दौरान जिप सदस्य ने बिरहोर तथा भुइया समाज के लोगों के बीच साबुन सर्फ तथा डेटॉल का वितरण किया। जिप सदस्य ने पितीज के बिरहोर टोला में बीस परिवारों को नहाने व हाथ धोने का साबुन तथा कपड़ा धोने के लिए सर्फ दिया। इसके अलावा सभी बिरहोर परिवारों को डेटॉल की बोतल भी दी गई। इसी तरह कटुवा के बिरहोर टोला में तीस बिरहोर परिवार तथा बीस भुइयां जाति के लोगों को साबुन सर्फ का पैकेट उपलब्ध कराया गया। जिप सदस्य ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों को घरों में रहने के साथ साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देना है। इसी उद्देश्य से उन्होंने साबुन सर्फ डेटॉल का वितरण किया है।