कोरोना वायरस को लेकर रविवार को जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा था, वहीं सोमवार सुबह जब करियाना की दुकानें खुल गई। जिसके बाद देखते ही देखते एक बार तो लगभग कस्बा के बाजार की काफी दुकानें खुल गई। हालांकि करियाना की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान नहीं निकाला। परन्तु पुलिस के आने के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
सोमवार अलसुबह ही रोजाना की तरह करियाना स्टोर संचालक अपनी दुकानों पर पहुंच गए और दुकानें खोलनी शुरू कर दी। दुकानदार असमंजस में थे कि दुकानें खोलें या नहीं, फिर उन्होंने दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान देना शुरू कर दिया, जिन्हें देखकर अन्य सामान के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोल दी और बाजार में चहल पहल शुरू हो गई।। जिसके बाद पुलिस की ओर से दुकानें बंद किये जाने की बात कही और दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। कुछ देर बाद दोबारा दुकानें खोलकर सामान देना शुरू कर दिया।। प्रशासन की ओर से हल्की सी सख्ती बरते जाने के बाद दुकानें बन्द हुई, परन्तु शराब के ठेके, करियाना स्टोर, सब्जी की दुकानें व मेडिकल स्टोर खुले होने के कारण बाजार में चहल पहल रही।