जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार संयुक्त राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 5,55,000 से अधिक हो गई है है। जबकि देश में कोविड-19 की वजह से 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। जिसमें से अकेले न्यूयॉर्क शहर में 6,898 लोग मारे गए हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा पहले ही स्पेन और इटली से आगे निकल चुका है। दोनों यूरोपीय देश वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं। स्पेन में कोरोना महामारी की वजह से 17,209 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,66,831 लोग संक्रमित हैं। इटली में 1,56,363 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 19,899 लोगों की मौत हो चुकी है।