कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है । लेकिन आम जनता के दैनिक उपयोग की आवश्यकता को ध्यान में रखा गया जिसकी कालाबाजारी ना हो इसके लिए प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा हैं। उप जिलाधिकारी व एसीपी के दुकानों में चेकिंग करने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। उन्हें रोजमर्रा के सामानों को तय मूल्य से ज्यादा कीमत पर बेचे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी।
दैनिक रूटीन पर उप जिलाधिकारी सदर व एसीपी काकोरी ने किराना व सब्जी की दुकानों में दबिश देकर जांच की। हरदोई रोड स्थित अंधे की चौकी पर शादाब जनरल स्टोर में संचालक से रेट लिस्ट के बारे में जानकारी लिया। जनरल स्टोर पर मूल्य सूची न लगे होने से उप जिलाधिकारी व एसीपी काकोरी ने जनरल स्टोर के संचालक को फटकार लगाते हुए तत्काल तय मूल्य रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को दुबग्गा चौराहा व कस्बा काकोरी क्षेत्र स्थित जनरल स्टोर की राशन की दुकानो पर तय मूल्य से ज्यादा की कीमत पर राशन बेचे जाने की शिकायत उप जिलाधिकारी व एसीपी काकोरी को लगातार सूचना मिल रही थी।