कोरोना वायरस को लेकर एक नई बात सामने आई है। इसके मुताबिक पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस तीन प्रकार का है। इसमें टाइप ए, टाइप बी और टाइप सी कैटेगरी है। अमेरिका के माउंट सिनाई अस्पताल के जीनोम पर आधारित शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के जिस प्रकार ने कोहराम मचाया हुआ है वह यूरोप से आई है। इसके अलावा अमेरिका के ही पश्चिम चीन से आई कोरोना की नस्ल ने कोहराम मचाया हुआ है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की मानें तो कोरोना के ये तीन प्रकार आज पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे हैं।
डेली मेल की खबर के मुताबिक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का मानना है कि यह वायरस पहले चमगादड़ से पैंगोलिन जैसे किसी जानवर में फैला था। इसके बाद ये वहां के मीट मार्केट से होता हुआ चीन के वुहान में पहुंचा और इंसानों को संक्रमित किया। शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस की इस नस्ल को यूनिवर्सिटी नस्ल को 'टाइप ए' करार दिया है। उनके मुताबिक यह वायरस ज्यादा दिनों तक चीन में नहीं रहा। इसके बाद ये ये जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका में पहुंचा। इसके मुताबिक इसकी शुरुआत क्रिसमस के आसपास हुई।