, औरैया : नवरात्र व्रत पारायण में अष्टमी को भक्तों ने घरों में मां गौरी की पूजा आराधना की। लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए घरों में एक गरीब कन्या व अपने ही परिवार की बेटी को भोजन कराकर दान स्वरूप उपहार भेंट किए। कई जगह भूखों के लिए काना बनवाकर वितरित कराया गया।
शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी गौरी ने अपनी मां प्रतिभा अवस्थी के साथ एक कन्या को भोजन कराकर उसे वस्त्र आदि भेंट किए। गौरी का कहना है कि लॉक डाउन में परिवार के अन्य सदस्यों ने कोरोना संकट से निवारण के लिए श्रीराम चरित मानस पाठ का अनुष्ठान किया है। नवरात्र व्रत में उनकी आराधना भी इसी मनौती के साथ चल रही है। शहर के साथ ही दिबियापुर व अन्य जगहों पर तमाम लोगों ने भूखों के लिए खाना बनाया और गरीबों की बस्ती में वितरित किया। आचार्यों के मतानुसार गुरुवार को मां का पूजन अर्चन सुबह नौ बजे तक होगा। इसके बाद भगवान श्रीराम जन्म की लग्न शुरू हो जाएगी। घरों में रहकर ही पूजन अर्चन कर व्रत पारायण करें।