देशव्यापी लॉकडाउन के इस दौर में सरकार लोगों की आर्थिक चुनौतियों को कम करने के लिए कई बड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में सरकार अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर्स को कर्मचारी के हिस्से से एक आंशिक निकासी की अनुमति देने की योजना बना रही है। असंगठित क्षेत्र के कामगारों के आर्थिक संकट को कम करने में इससे मदद मिल सकती है। गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 25 मार्च से ही 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है।
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने बताया कि कोराना वायरस महामारी को देखते हुए अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स को पेंशन फंड से आंशिक निकासी की अनुमति के बारे में सरकार का सर्कुलर एक या दो दिन में आ सकता है।