। 10 बांग्लादेशी व महाराष्ट्र के दो जमातियों में से कुल आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए के बाद से कस्बे की तीन किमी की परिधि में रहने वालों का घर से निकलना प्रतिबंधित है। इस प्रतिबंध के शुक्रवार को पांच दिन बीत गए हैं। इन कोरोना पॉजिटिव जमातियों के संपर्क में आने वाले कस्बे के लोगों में दो और लोग पॉजिटिव मिले हैं। प्रशासन ने कस्बे के तीन किमी क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित कर रखा है। पुलिस की निगरानी में लगी है। कुल मिलाकर तब्लीगी जमातियों के कारण पूरा क्षेत्र तमाम दिक्कतें झेलने को विवश है। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया, तीन किमी की परिधि में कस्बे का क्षेत्र सील होने के बाद से निगरानी के लिए पुलिस के कुल 120 जवान लगे हैं। शुक्रवार से ड्रोन कैमरा भी निगरानी में लगाया गया है। थानाध्यक्ष के मुताबिक, ये कैमरा 100-100 मीटर के क्षेत्र को कवर कर रहा है। इसके अलावा छह पिकेट पुलिस फोर्स बराबर दिन-रात निगरानी में लगी हुई है। साथ ही दो बाइक और तीन डॉयल-112 के वाहनों से भी पुलिस क्षेत्र में निगरानी कर रही है
खैराबाद के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात से लौटे जमातियों ने कस्बे को मुसीबत में डाल रखा है
By -
April 11, 2020