महामारी का भयानक रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना पांव पसार चुका है। कोरोना वायरण के संक्रमण से अब तक पांच लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 466 लोग अभी भी इनकी चपेट में हैं। तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में पहुंचे लोगों ने सूबे की फिजा बिगाड़ दी है। कोरोना के 466 संक्रमितों में 264 लोग दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल थे।
उत्तर प्रदेश में ताजनगरी आगरा की हालत बेहद भयावाह है। यहां पर कुल 104 लोग कोरोना पॉजिटिव है, जबकि एक ने यहां दम तोड़ा था। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने रविवार सुबह 582 सैंपल की जांच रिपोर्ट दी। जिसमें 12 लोग कोरोना वायरस पॉजियिव हैं। यह सभी सैंपल रिपोर्ट आगरा की है। इनमें से तीन जिला अस्पताल तथा नौ लोग सरोजिनी नायडू (एसएन) मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज ने भी सैंपल जांच में काफी बढ़ोतरी की है। कल देर रात से आज सुबह तक 582 सैंपल की जांच की गई है