जैसे-जैसे दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है, वैसे ही सभी लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं वह खुद इससे संक्रमित न हो जाएं। शोध में पहले ही साफ हो गया है कि कोरोना के लक्षण दिखने में एक से लेकर 14 दिनों तक का समय लग सकता है। शोधकर्ता कोरोना वायरस के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी हासिल करने के लिए लगे हुए हैं। ऐसे में उन्हें कुछ ऐसे नए लक्षण मिले हैं जो COVID-19 के मरीज़ अनुभव कर रहे हैं।
ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें मरीज़ों में इस बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन टेस्ट में कोरोना वायरस पाया गया है। ऐसे में ज़्यादातर लोग सिर्फ इस बात से परेशान नहीं हैं कि वह भी कोरोना वायरस का शिकार हो सकते हैं, लेकिन इस बात से भी हैं कि आने-अंजाने में कहीं वो अपने परिवार और दोस्तों में इस वायरस को न फैला दें। इसलिए कोरोना वायरस के नए लक्षणों को जानना बेहद ज़रूरी है।