पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए रेलवे की ओर से लॉकडाउन के बाद ट्रेनों में बैठने वाले यात्रियों के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है। यह सुविधा तब तक रहेगी जबतक संक्रमण के मामले आते रहेंगे। ट्रेन पर सवार होने के दौरान कोई यात्री कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में नहीं आए, इसके लिए दानापुर मंडल रेल प्रबंधन की ओर से पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र व दानापुर स्टेशन पर सैनिटाइजर स्कैनर लगाए जा रहे हैं। पटना जंक्शन पर जहां मुख्य परिसर के साथ ही करबिगहिया स्थित प्रवेशद्वार पर स्कैनर लगाए जा रहे हैं। वहीं राजेंद्रनगर टर्मिनल, दानापुर व पाटलिपुत्र स्टेशन पर एक-एक सैनिटाइजर स्कैनर लगेगा।
दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि पहले ट्रायल के तौर पर दानापुर कोचिंग कांप्लेक्स व राजेंद्रनगर कोचिंग कांप्लेक्स में काम करने वाले रेलकर्मियों के लिए एक-एक सैनिटाइजर स्कैनर लगाए गए हैं। एक-दो दिन तक ट्रायल चलेगा। इसके बाद शक्तिशाली व बड़े आकार के स्कैनर पटना जंक्शन समेत चारों स्टेशनों पर लगेंगे। कोई भी यात्री इसी स्कैनर से गुजरने के बाद प्लेटफॉर्म पर जा सकेगा। यह व्यवस्था अन्य बड़े स्टेशनों पर भी की जा रही है ताकि वहां से भी यात्री सैनेटाइज होकर ही ट्रेन में सवार हो सकें