देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जोरों पर है। लॉकडाउन के चलते काम-धंधा बंद है। दिहाड़ी मजदूरों पर तगड़ी मार पड़ी है। कई मजदूर परिवारों के भोजन का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि सरकारी स्तर पर लोगों को मदद पहुंचाने का काम भी जारी है। कोई भूखा नहीं सोए, सभी को भोजन मिल जाए इसके लिए लोग भी सामने आ रहे हैं। देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत समाजसेवी लोग यथा शक्ति भूखे मजदूरों को भोजन कराने का काम कर रहे हैं। इनकी जनसेवा का प्रधानमंत्री मोदी भी मुरीद हो गए है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में अपनी भावना प्रकट की है....