कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है। देश के लगभग सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद हैं। इससे करोड़ों छात्रों के समक्ष अनिश्चितताएं छा गई हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की कोचिंग भी बंद हैं। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स पढ़ाई के वैकल्पिक उपायों पर गंभीरता से विचार करने लगे हैं। छात्रों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम विशेषज्ञों के जरिए उन्हें यह बताने जा रहे हैं कि फिजिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जगह अब उनके पास और क्या विकल्प हैं? अब वे किन ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर जाकर अपने लिए डिजिटल कंटेंट हासिल कर सकते हैं? किन सरकारी वेबसाइट्स और निजी प्लेटफार्म्स पर अच्छे डिजिटल कंटेंट उपलब्ध हैं?
डिजिटल कंटेंट के लिए पहले से तैयार है एमएचआरडी