लॉकडाउन में हर मर्ज की दवा लोग पुलिस से मांग रहे हैं। आलम ये है कि शादी नहीं होने की समस्या भी डायल 112 पर फोन की जा रही है। गाजीपुर जिलेे की एक युवती ने फोन कर पुलिस से कहा कि लॉकडाउन के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही है। ऐसे में वह क्या करे। युवती ने पुलिस से इस समस्या का समाधान मांगा। समस्या अजीब थी, जिसका जवाब किसी के पास नहीं था। ऐसे में पुलिस ने युवती से घर में रहने की सलाह दी। सब कुछ बंद होने के कारण सूबे से सबसे ज्यादा फोन राशन के लिए पुलिस के पास आ रहे हैं।
पिछले दिनों महज एक दिन में पांच हजार 992 फोन खाद्य पदार्थों की मदद की मांग के लिए आए थे। यही नहीं कोरोना से जुड़े फोन दूसरे नंबर पर हैं। लोग अलग अलग जिलों से फोन कर कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने की सूचनाएं दे रहे हैं। इसपर पुलिस सक्रियता भी दिखा रही है। हालांकि इन सूचनाओं में सर्वाधिक मामलों की पुष्टि नहीं हो सकी है। आंकड़ों के मुताबिक आठ अप्रैल को संदिग्ध संक्रमित के 927 मामले सामने आए। वहीं भीड़ जमावड़़े़े को लेकर 886, काला बाजारी की 128, अन्य के लिए 615 सामान न देने के 16, मुनाफाखोरी के 260, खुले में मांस बिक्री के 44 और विदेशियों के मिलने से संबंधित चार सूचनाएं 112 पर मिली़ं।