सीतापुर : मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का जिम्मा संभालने वाली 108 व 102 एंबुलेंस के पहिए थम गए। पीपीआइ किट और बकाया मानदेय भुगतान न होने से नाराज एंबुलेंस कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। एंबुलेंस को जहां के तहां खड़ा कर दिया गया। कुछ एंबुलेंस जिला व महिला अस्पताल के समीप खड़ी कर दी गई हैं।
जिले में कुल 97 एंबुलेंस हैं, जिसमें 108, 102 व चार एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी शामिल हैं। प्रत्येक एंबुलेंस पर एक चालक व एक ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) की तैनाती है। एंबुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि हमें जनवरी से मानदेय नहीं मिला है। कई बार ज्ञापन दिया गया। कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद हम सभी बिना पीपीआइ किट के काम कर रहे हैं। मांग के बावजूद किट मुहैया नहीं कराई गई। इसको लेकर ही सभी एंबुलेंस कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा का कहना है कि एंबुलेंस कर्मचारियों के मानदेय भुगतान को लेकर राज्य स्तर पर बात हो रही है। समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा।