अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस ने भयंकर तबाही मचाई है।अमेरिका में कोरोना महामारी का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क शहर में कोरोना से कुल मामलों की संख्या अब चीन और ब्रिटेन को पार कर गई है। समचार एजेंसी पीटीआइ ने आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जानकारी दी है कि अमेरिका में COVID-19 महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क शहर में अब तक कुल केवल 100,000(एक लाख) से अधिक मामले सामने आ चुके है। यह आंकड़ा चीन और ब्रिटेन में आए मामलों से अधिक हैं।
न्यूयॉर्क सिटी के सरकारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को न्यूयॉर्क शहर में 5695 नए मामले सामने आए, इसको मिलाकर रविवार(12 अप्रैल) तक न्यूयॉर्क में कुल 1,04, 410 मामले सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के कारण 6,898 लोगों की मौत हो चुकी है।अमेरिका में 557,300 मामले हैं और 22,000 से अधिक लोग अब तक मारे गए हैं।दुनियाभर में COVID19 मामलों की संख्या 18 मिलियन से अधिक है और 114,185 लोग इस घातक बीमारी से मारे जा चुके हैं।न्यूयॉर्क राज्य की बात करें तो यहां कुल 1,89,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में मरने वालों का कुल आंकड़ा 9385 है।