महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रखने का एलान किया है। उनके मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आए सोमवार को पांच सप्ताह हो जाएंगे। हम कह सकते हैं कि अब तक हम कुछ हद तक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को रोकने में सफल रहे हैं।
राज्य में शनिवार को 92 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 1666 लोगों इससे संक्रमित हो चुके हैं। 110 लोगों की राज्य में अब तक कोरोना से मौत भी हो चुकी है।